IND vs WI 2nd Test: विराट कोहली के शतक से भारत मजबूत, लंच तक 6 विकेट पर 373 रन
नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2023 09:37:50 pm
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। हालांकि विराट कोहली 121 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं।
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। इस तरह मैच टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है। वहीं पहले मैच में पारी और 141 रन से हारने वाली कैरेबियाई टीम पर इस मैच में भी बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि विराट कोहली 121 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। दूसरे दिन लंच तक ईशान किशन 18 और रविचंद्रन अश्चिन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।