scriptWTC final: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ईशान किशन को नहीं मिला मौका | India won the toss and chose to bowl in WTC final 2021-23 against australia ishan kishan KS bharat | Patrika News

WTC final: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ईशान किशन को नहीं मिला मौका

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 02:44:39 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs AUS WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन की जगह केएस भरत को तवज्जो दी है।
 

wtc_final.png

India vs Australia World Test championship final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछली बार भी भारत ने डबल्यूटीसी का फ़ाइनल खेला था। तब उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस मुक़ाबले को हर हाल में जीत इतिहास रचना चाहेगा।

2013 में आखरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारत को आईसीसी के टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल में शिकस्त मिली है जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी है। टीम 2021 टी-20 विश्वकप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी। मौजूदा चक्र की छह सीरीज में से भारत ने एकमात्र सीरीज दक्षिण अफ्रीका में गंवाई थी जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित शर्मा को टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो