नई दिल्लीPublished: Aug 02, 2023 05:24:05 pm
Siddharth Rai
वेस्टइंडीज दौरे में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शान किया और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 लगभग तय है बस कुछ बैकअप विकल्पों को चुनना है। टीम के कई मुख्य खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं। ऐसे में अगर वे तय समय से पहले फिट हो जाते हैं तो टीम पेपर पर बेहद मजबूत नज़र आएगी।
World Cup 2023 Squad Indian cricket team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। भारतीय टीम इसकी तैयारी में जुट गया है और जल्द की स्क्वॉड की घोषणा की जाएगी।