कीवी कप्तान केन ने फोड़ा हार का ठीकड़ा
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए मेजबान टीम को जीत हासिल हुई। मैच के बाद कप्तान विलियमसन ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने हमारे लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया था। हालांकि, हमारा प्रदर्शन भी खास नहीं था। हमने इस हार से सबक सीखा है। भारत की तरफ से शुरुआत में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बेहतरीन रहे। साथ ही विलियमसन ने आगामी चुनौती पर बात करते हुए कहा कि हमें अब अगले और अंतिम वनडे मैच में बेहतर खेल दिखाना है। हम बड़ी उम्मीदों के साथ भारत आए हैं। मुंबई में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब कानपुर में भी हमें इसी प्रकार का प्रदर्शन करना होगा, लेकिन पुणे वनडे से बेहतर।
धवन ने किसे बताया जीत का हीरो
मैच में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन ने जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया। धवन ने कहा कि गेंदबाजों ने सचमुच काफी अच्छा काम किया और क्षेत्ररक्षकों ने भी उनका पूरा साथ दिया। गेंदबाजों ने हमारे लिए आधा काम कर दिया था। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव निश्चित रूप से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में कम ही होगा। इसके साथ ही टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने मैच में तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की काफी तारीफ की।