scriptIPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार | Indian Cricket team perform horrible in T20 world cup played after IPL never crossed group stage | Patrika News
क्रिकेट

IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार

भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब-जब आईपीएल के तुरंत बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खेला है, उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। अबतक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 01:14 pm

Siddharth Rai

Indian Cricket team, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली को छोड़कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते भारतीय खिलाड़ियों की अमेरिका की परिस्थितियों में ज्यादा अभ्यास करने का मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब-जब आईपीएल के तुरंत बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खेला है, उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। अबतक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है। इनमें 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हो गया और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।

बाकी बचे 5 बार में से 4 बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। इसके अलाव भारतीय टीम 2 बार सेमीफाइनल से बाहर हुई है। वहीं एक बार रनर-अप और मात्र एक बार चैम्पियन बनी है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते हुए 16 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। टीम ने एकमात्र खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब तक आईपीएल की शुरुआत ही नहीं हुई थी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम –
बल्लेबाज –
 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
विकेट कीपर – संजू सैमसन और ऋषभ पंत
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार

ट्रेंडिंग वीडियो