scriptIndian cricket team will play srilanka and new zealand ODI and T20 series in january 2023 | 2023 शुरू होते ही 11 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये दो देश करेंगे भारत का दौरा; देखें पूरा शेड्यूल | Patrika News

2023 शुरू होते ही 11 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये दो देश करेंगे भारत का दौरा; देखें पूरा शेड्यूल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 07:55:54 am

Submitted by:

Siddharth Rai

जनवरी 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल एकदम पैक है। भारत जनवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मैच खेलेगी। ये सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। इसमें से 6 मैच श्रीलंका और 5 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे।

india.png

India schedule for January 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी। क्योंकि टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पंत का दिल्ली से रुड़की जाते वक़्त कार एक्सीडेंट हो गया है जिसके चलते वे इस वक़्त अस्पताल में हैं। लेकिन टीम इंडिया को पंत के बिना साल के पहले ही महीने में 11 मैच खेलने हैं। भारत जनवरी के महीने में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.