scriptभारतीय सलामी जोड़ी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ी का 24 साल पुराना रिकॉर्ड |Indian partnership break 24 year old australian record in ODI | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय सलामी जोड़ी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ी का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

4 Photos
5 days ago
1/4

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 1998 में बेहतरीन साझेदारी के साथ 1635 रन बनाए थे।

2/4

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हाल ही में 2023 के वन डे इंटरनैशनल में 1523 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी।

3/4

1998 के बाद 2000 में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने मिलकर 1483 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी।

4/4

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने 1999 में मिलकर 1518 रन बनाए थे।

newsletter

Janardan Pandey

जनार्दन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन। एक दशक से डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा और क्रिकेट से अधिक लगाव। पत्रिका समूह में यूपी‌ डिजिटल हेड पद पर कार्यरत।
अगली गैलरी
फाइनल मैच ख़त्म होने से पहले ही इंडिया ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.