क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार
नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 08:41:53 am
क्रिकेट को लांस एंजिलिस 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने पर क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों से जुड़े खिलाडि़यों ने भी खुशी जताई है। उनका मानना है कि ओलंपिक में शामिल होने से दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता को चार चांद लगेंगे।


क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर भारतीय खिलाडिय़ों ने कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार।
क्रिकेट को लांस एंजिलिस 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने से पूरे देश के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। ना सिर्फ आईसीसी, बल्कि अन्य खेलों से जुड़े भारतीय खिलाडिय़ों ने भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका कहना है कि क्रिकेट के शामिल होने से भारतीय प्रशंसकों में ओलंपिक को लेकर और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ेगी। वहीं, क्रिकेट की लोकप्रियता भी पूरी दुनिया में बढ़ेगी।