Published: May 13, 2021 04:05:17 pm
भूप सिंह
श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर भारतीय टीम में IPL के स्टार इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका। आईपीएल में एक बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं इनके नाम।
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) जुलाई में श्रीलंका (Sri lanka) का दौरा करेगी। जहां पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरान बांग्लादेश को टी20 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर उपलब्ध नहीं रहेंगे। क्योंकि उस समय सभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त होंगे। ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया बी भेजी जा सकती है। बी टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा को मौका दिया जा सकता है।