scriptIPL Points Table 2023 : गुजरात ने किया क्‍वालीफाई, अब तीन स्‍थानों के लिए 7 टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग | Patrika News
क्रिकेट

IPL Points Table 2023 : गुजरात ने किया क्‍वालीफाई, अब तीन स्‍थानों के लिए 7 टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग

IPL 2023 Points Table: 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रत्‍येक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेंगी, जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।

नई दिल्लीMay 16, 2023 / 11:17 am

Siddharth Rai

ipl_points.jpg

आईपीएल 2023 प्‍वाइंट टेबल।

Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जा रहा है। कोरोना महामारी एक चलते यह लीग लिमिटेड वेन्यू में ही खेली जा रही थी। आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 7.30 बजे से खेले जा रहे हैं। पिछले साल दो नई टीमों के लीग के साथ जुड़ने के बाद इसका रोमांच और बढ़ गया है। इस सीजन में लगातार प्‍वाइंट टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार है और उसका प्‍लेऑफ का टिकट पक्‍का कर लिया है। वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स दूसरे तो मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है। जबकि हैदराबाद और दिल्‍ली प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

 


52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रतेक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी। जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।

आईपीएल 2023 प्‍वाइंट्स टेबल

टीम मैचजीत हार टाई/रद्द अंकनेट रन रेट

गुजरात टाइटन्स (GT)13940/018+0.835
चेन्नई सुपर किंग्स (csk)13750/115+0.381
मुंबई इंडियंस (MI)12750/014-0.117
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)12650/113+0.309
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)12660/012+0.166
राजस्थान रॉयल्स (RR) 13670/012+0.140
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)13670/012-0.256
पंजाब किंग्‍स (PBKS)12660/012-0.268
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)12480/08-0.575
दिल्ली कैपिटल्स (DC)12480/08-0.686

 

10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा

पिछले साल की तरह इस साल भी टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से दो -दो मुक़ाबले खेलेंगी। वहीं अन्य ग्रुप की किसी एक टीम से दो मुक़ाबले वहीं अन्य 4 टीमों से एक-एक मैच खीलेगी।

टॉप-4 टीमों के बीच खेला जाएगा प्लेऑफ राउंड

अंक तालिका में टॉप-4 पहुंचने वाली टीमों को प्लेऑफ राउंड में जगह मिलेगी। पहले और दूसरे स्थान पर लीग दौर को खत्म करने वाले टीमें पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगी। उसमें जिस टीम को जीत मिलेगी वो फाइनल में एंट्री कर लेगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता के साथ भिड़कर मिलेगा।

एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे और चौथे नंबर पर रही टीमों के बीच भिड़ंत होगी। हारने वाली टीम का सफर वहीं थम जाएगा और जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले को क्वालीफायर टू कहा जाता है। इसके बाद खिताबी मुकाबले में चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का फैसला होगा।

Home / Sports / Cricket News / IPL Points Table 2023 : गुजरात ने किया क्‍वालीफाई, अब तीन स्‍थानों के लिए 7 टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो