scriptमिले अफ्रीकी टीम के हनुमान भक्त क्रिकेटर से, जो टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं परेशानी के सबब | Patrika News
क्रिकेट

मिले अफ्रीकी टीम के हनुमान भक्त क्रिकेटर से, जो टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं परेशानी के सबब

5 Photos
6 years ago
1/5

केशव महाराज मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं। सालों पहले उनके दादा-परदादा भारत से काम की तलाश में दक्षिण अफ्रीका गए। जिसके बाद वहीं बस गए। केशव अभी दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रमुख स्पिनर है। साथ ही वे हनुमान के अन्नय भक्त भी है। ये तस्वीर केशव के इंस्टाग्राम से हासिल की गई है।

2/5

केशव ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया। तबसे उन्होंने अपने देश के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने खेले कुल 14 टेस्ट मुकाबलों में 25 के बेहतरीन औसत से 56 विकेट चटकाए हैं। साल 2017 में तो केशव 48 विकेटों के साथ साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ भी रहे।

3/5

केशव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई थी। केशव ने मैच की दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपनी टीम को सीरीज में बढ़त दिलाई थी।

4/5

केशव के बारे में एक और वाकया काफी मजेदार है। साल 1992-93 में जब भारतीय टीम अफ्रीकी दौरे पर गई थी, तब केशव महाराज भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे से मिले थे। उस दौरान केशव महज़ 2 साल के थे। मजेदार तथ्य यह है कि मोरे ने तभी केशव के क्रिकेटर बनने की भविष्यवाणी कर दी थी।

5/5

यह केशव के ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल ईमेज है। जो उनके हिंदू धर्म के प्रति अगाध आस्था और भक्ति का प्रमाण है। अब देखना है कि केशव भारतीय टीम के लिए कितनी मुश्किलें खड़ी कर पाते है। साथ ही टीम इंडिया केशव से कैसे निपटती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.