1) खलील अहमद
खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में साल 2018 में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खलील ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका था। खलील का इंटरनेशनल करियर कुछ खास टीम इंडिया के लिए नहीं रहा है। उन्होंने टी-20 के लिए 14 टी-20 और 11 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 15 और टी-20 में 13 विकेट लिए है। इस समय वो टीम से बाहर चल रहे हैं। अब शायद उनकी टीम में वापसी भी काफी मुश्किल है।
2) अजीत अगारकर
अगारकर ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। अजीत अगारकर ने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था।अगारकर पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये कारनामा किया था। अगारकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और सिर्फ चार टी-20 मुकाबले खेले हैं। अगारकर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। इस समय वो कमेंट्री की भूमिका निभा रहे हैं।
अगारकर ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। अजीत अगारकर ने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था।अगारकर पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये कारनामा किया था। अगारकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और सिर्फ चार टी-20 मुकाबले खेले हैं। अगारकर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। इस समय वो कमेंट्री की भूमिका निभा रहे हैं।
3) नवदीप सैनी
सैनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। सैनी ने भी अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था। सैनी का क्रिकेट करियर टीम इंडिया के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा। सैनी काफी तेज गेंदबाजी करते हैं। IPL में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें
T-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी, पहले नंबर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर
4) अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में डेब्यू किया। अर्शदीप ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका। IPL 2021, 2022 में अर्शदीप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। सिंह का करियर अभी टीम इंडिया के लिए शुरू ही हुआ है। आगे भी उन्हें अब मौका दिए जाएंगे। रोहित शर्मा ने अर्शदीप को लेकर कहा कि हम उन्हें फ्यूचर के हिसाब से इस समय बिल्ड करेंगे।