क्रिकेट

IPL-12: रसेल ने अश्विन की बड़ी चूक का उठाया फायदा, जीवनदान के बाद की ताबातोड़ बल्लेबाजी

– 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल को बोल्ड किया था- इस समय तक रसेल ने केवल तीन रन बनाया था- कोलकता ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए

Mar 28, 2019 / 03:13 am

Mohit Saxena

IPL-12: रसेल ने अश्विन की बड़ी चूक का उठाया फायदा, जीवनदान के बाद की ताबातोड़ बल्लेबाजी

नई दिल्ली। आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जीवनदान देना पंजाब के लिए भारी पड़ा। इसके बाद रसेल की तबातोड़ बल्लेबाजी के कारण नाइट राइडर पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में कामयाब रही। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर जो हुआ वह उसे रसेल का तूफान ही कहा जा सकता है। उनकी पारी की मदद से कोलकाता ने अपने 20 ओवरों में 218 का स्कोर खड़ा किया।
शमी ने रसेल को आउट कर दिया था

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया था। मगर इस बॉल को नो बॉल करार दिया गया। 138 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार की यह गेंद रसेल के बल्ले के नीचे से जाकर विकेटों पर टकराई। पंजाब के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। उस समय वह मात्र तीन रन पर थे। लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया। इस नो-बॉल में गेंदबाज शमी का पैर क्रीज से आगे था और न ही यह गेंद की हाइट अधिक थी। असल में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 30 गज के घेरे में जरूरी चार फील्डर नहीं रखे थे। जिस गेंद पर शमी ने रसेल को बोल्ड किया, उस पर 30 गज के घेरे में सिर्फ तीन फील्डर थे और नियम के हिसाब से यह नो-बॉल थी।
अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

रसेल ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और किंग्स इलेवन के गेंदबाजों की जमकर पीटाई की। उन्होंने 17 गेंदों पर 48 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुनील नरेन ने नौ गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नीतीश राणा ने 63 (34) और रॉबिन उथप्पा ने 67 (50) का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में भी रसेल ने 19 गेंदों पर 49 नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 219 का लक्ष्य पंजाब के लिए शुरू से ज्यादा रहा और आखिर में टीम 4 विकेट पर 190 रन ही बना पाई।

Home / Sports / Cricket News / IPL-12: रसेल ने अश्विन की बड़ी चूक का उठाया फायदा, जीवनदान के बाद की ताबातोड़ बल्लेबाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.