क्रिकेट

IPL-11: किंग्स XI पंजाब और राजस्थान के बीच रॉयल भिड़ंत, गेल और राहुल पर होगी खास नजर

आईपीएल में कल किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इंदौर में होने वाले इस मैच में राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए।

May 05, 2018 / 10:06 pm

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच इंदौर से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में अंकतालिका में आखिरी स्थान पर काबिज पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा। राजस्थान आठ मैचों तीन जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं जबकि पंजाब सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है और उसके पास राजस्थान को हराकर प्लेआफ में पहुंचने का मौका है।

गेल और राहुल पर होगी निगाहें-
पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर क्रिस गेल पर निर्भर है जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक 100.66 के औसत से 302 रन बना चुका है। इसके अलावा लोकेश राहुल भी आठ मैचों में 292 रन बनाकर अच्छे फार्म में हैं। लीग में पंजाब की सफलता के पीछे उसके ओपनर हैं। करूण नायर भी 209 रन बना चुके हैं लेकिन युवराज सिंह , एरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल का न चलना चिंता की बात है। गेंदबाजी में खुद कप्तान रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

बटलर से अच्छे प्रदर्शन की आस-
दूसरी तरफ राजस्थान पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार रन से लक्ष्य से दूर रह गई थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर का भी पिछले मैच में फार्म में लौट चुके हैं। बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। गेंदबाजी में जोफरा आर्चर तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं जबकि जयदेव उनादकट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

राजस्थान को हर हाल में चाहिए जीत –
राजस्थान के लिए उसका स्पिन विभाग चिंता पैदा कर रहे है। श्रेयस गोपाल और के गौतम टूर्नामेंट में अब तक असफल साबित हुए हैं। दोनों ने अब तक क्रमश: छह और पांच विकेट लिए हैं। राजस्थान अगर यह मैच हारी तो प्लेआफ की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।

संभावित टीम इस प्रकार है –
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डी आर्की शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ , प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL-11: किंग्स XI पंजाब और राजस्थान के बीच रॉयल भिड़ंत, गेल और राहुल पर होगी खास नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.