scriptIPL 2018: मैच के बाद राहुल और हार्दिक ने क्यों बदली जर्सी, जानें ये खास वजह | ipl 2018: why KL Rahul and Hardik Pandya change their jersey | Patrika News

IPL 2018: मैच के बाद राहुल और हार्दिक ने क्यों बदली जर्सी, जानें ये खास वजह

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2018 06:09:24 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

आईपीएल के 50वें मैच में एक बेहद खास नजारा देखने को मिला। पंजाब के राहुल और मुंबई के हार्दिक ने आपस में अपनी जर्सी बदली। जानें क्या था इसकी वजह…

ipl

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ। इस मैच में ज्यादातर समय मुंबई पर हावी रहने के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को तीन रन के अंतर से जीत हासिल हुई। इस मैच के समाप्त होने के बाद मैदान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल औऱ मुंबई इंडियंस की ओर से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हार्दिक पांड्या ने आपस में अपनी जर्सी बदल ली।

यह भी पढ़ें – IPL 2018: छाने लगा है फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, हार्दिक-राहुल ने खेल भावना से जीता सभी का दिल

फुटबॉल में है ये परंपरा-
आम तौर पर जर्सी बदलने की परंपरा फुटबॉल में होती है। वहां मैच समाप्त होने के बाद स्टार फुटबॉलर आपस में जर्सी बदलते है। लेकिन क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखा गया। बता दें कि क्रिकटरों की जर्सी के पर न केवल टीम का नाम बल्कि उस क्रिकेटर का नाम भी होता है। इसके बाद भी राहुल और पांड्या ने आपस में जर्सी बदली।

यह भी पढ़ें – IPL 2018: आईपीएल इतिहास में यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने एंड्रयू टाई

राहुल ने बताई वजह-
मैच समाप्त होने के बाद पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने जर्सी बदलने का कारण बताया। राहुल ने बताया कि हमने पहले कई बार ऐसा फुटबॉल में देखा है। वहां खेल भावना बनाए रखने के लिए ऐसा किया जाता है। हमने भी क्रिकेट में अपनी खेल भावना को दिखाने के लिए ऐसा किया। साथ ही राहुल ने बताया कि उन्हें अलग-अलग जर्सी जमा करने का शौक भी है।

यह भी पढ़ें – IPL Records: ओवर की हर गेंद पर बांउड्री, 11 सालों में मात्र 7 बार हुआ है ऐसा, जानें कौन था बल्लेबाज

हार के बाद निराश थे राहुल-
मैच में मिली हार के बाद के एल राहुल निराश दिखे। बता दें कि इस मैच में के एल राहुल ने 60 गेंदों पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके क्रीज पर रहते हुए पंजाब की जीत तय दिख रही थी। लेकिन अंत में जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो