script

IPL 2019: जयपुर में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें किस टीम के पास बचा है कितना पैसा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2018 07:06:07 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

इस नीलामी में 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं । आपको बता दें आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है।

Auction in Jaipur for IPL-2019 from today

IPL 2019: जयपुर में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें किस टीम के पास बचा है कितना पैसा

नई दिल्ली । बीसीसीआई ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी घोषणा कर दी है। यह नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। पहले खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू में होने वाली थी लेकिन अब जयपुर का चुना गया है। इस नीलामी में 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं । आपको बता दें आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है। आइये डालते हैं नजर नीलामी से जुड़े तमाम फैक्ट्स पर :-

वर्ष 2018 सत्र की नीलामी में जयदेव उनादकट के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है।सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और विंडीज के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में बरकरार नहीं रखा। मुंबई इंडियंस ने भी जेपी डुमिनी, पैट कमिंस और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी। आम चुनावों के साथ अगर तारीखों का टकराव होता है तो 2019 आईपीएल के कुछ हिस्से या पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है।


राजस्थान रॉयल्स
रिटेन्ड खिलाड़ीः अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौथम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिरला, एस मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, इश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरॉर रिलीज्डः डार्सी शॉर्ट, बेन लॉफिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पीटरसन, जाहिर खान, दुषमंत चमीरा, जयदेव उनाद्कट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा, जतिन सक्सेना। बचे हुए स्लॉटः 6 भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी। बचा हुआ सैलरी कैपः 20.95 करोड़ रुपये।

किंग्स इलेवन पंजाब
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा टीम ने इस साल सिर्फ 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम के पास 4 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी मौजूद है। नीलामी के दौरान पंजाब की टीम 36.2 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन्ड खिलाड़ीः बासिल थांपी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हूडा, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टानलेक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन। रिलीज्डः सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, कार्लोस ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन।

चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के अगले संस्करण से पहले तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम ने अपने पुराने 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वह नीलामी के दौरान दो और खिलाड़ी को खरीद सकती है और इसके लिए टीम के पास 8.4 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन्ड खिलाड़ीः दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, नीतीश राणा, रिंकू सिंग, कमलेश नागरकोटी। रिलीज्डः मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, टॉम कुरैन, कैमरून डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, जेवन सीर्लस। बचे हुए स्लॉटः 7 भारतीय और 5 विदेशी खिलाड़ी। बचा हुआ सैलरी कैपः 15.20 करोड़ रुपये।

दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन्ड खिलाड़ीः श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगीसो रबाडा, संदीप लमीछने, ट्रेंट बोल्ट। रिलीज्डः गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयन घोष, डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत मान, नमन ओझा।

मुंबई इंडियंस
रिटेन्ड खिलाड़ीः रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेष लाड, आदित्य तारे, एविन लुइस, कीरन पोलार्ड, बेन कटलिंग, मिशेल मैक्लिनेगन, एडम मिलने, जेसन बेहरेनडॉर्फ।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के पास इस साल नीलामी के दौरान 18.15 करोड़ रुपए होंगे। टीम अपने साथ 12 खिलाड़ियो को जोड़ सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो