scriptIPL 2019: पहले 17 मैचों का शेड्यूल जारी, उद्घाटन मैच में भिड़ेंगे CSK और RCB | IPL 2019: Schedule to 17 matches issues, CSK and RCB will face in first match | Patrika News

IPL 2019: पहले 17 मैचों का शेड्यूल जारी, उद्घाटन मैच में भिड़ेंगे CSK और RCB

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2019 11:10:57 pm

Submitted by:

Anil Kumar

IPL 2019 के लिए पहले 17 मैचों का शेड्यूल जारी
23 मार्च को खेला जाएगा पहला उद्घाटन मैच
CSK और RCB पहले मैच में होंगे आमने-सामने

 Low rate tickets for IPL matches in Jaipur ended in a few hours

Low rate tickets for IPL matches in Jaipur ended in a few hours

नई दिल्ली। T-20 महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा। आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। बता दें कि आईपीएल ने मंगलवार को इस सीजन के लिए पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी कर दिया है।

https://twitter.com/hashtag/VIVOIPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

23 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

बता दें कि आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है। ट्वीट में पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में बताया गया है। ये सभी 17 मैच 23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। इस सीजन में कुल 62 मैच खेले जाएंगे। इस महामुकाबले का फाइनल मैच मुंबई के वानखंडे स्टेडियम में खेला जाएगा।

विश्व कप के लिए 18 संभावित खिलाड़ियों के नाम तय, IPL पर होगी सेलेक्टर्स की निगाह

11 वें सीजन में सीएसके बना विजेता

आपको बता दें कि आईपीएल के 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। सीएसके ने फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले मुंबई इंडियन भी तीन बार आईपीएल खिताब को अपने नाम करने का कारनामा कर चुकी है। हालांकि सबसे ज्यादा बार रनर-अप रहने का रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज है।

आईपीएल : नीलामी खत्‍म होने के बाद मुंबई इंडियंस ने जयंत यादव को किया अपनी टीम में शामिल

आईपीएल 12 वें सीजन के महंगे खिलाड़ी

आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई और वे अपने बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा रेट पर बिके। इसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम सबसे उपर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा है। वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी हैं। वहीं जयदेव उनादकट भी सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा। उनादकट पिछले सीजन में 11.5 करोड़ रुपए में बिके थे। इसके अलावा इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। साथ ही कैरेबियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो