scriptIPL 2020 BCCI s problem increased want exemption in covid protocols | IPL 2020 : BCCI की परेशानी बढ़ी, यूएई सरकार से कोविड प्रोटोकॉल्स में चाहती है छूट | Patrika News

IPL 2020 : BCCI की परेशानी बढ़ी, यूएई सरकार से कोविड प्रोटोकॉल्स में चाहती है छूट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2020 05:22:52 pm

Submitted by:

Mazkoor Alam

अबु धाबी में Coronavirus के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कारण अमीरात सरकार ने अबु धाबी में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को सख्त कर दिया है।

bcci_s_problem_increased.jpg

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में 20 दिन भी नहीं बचे हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जारी नहीं कर सका है। इस वजह फ्रेंचाइजी टीमें परेशान हैं और जल्द से जल्द बोर्ड से शेडयूल जारी करने की अपील कर रहे हैं। वहीं बोर्ड की मुश्किल यह है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन शहर दुबई, शारजाह और अबु धाबी में 19 सितंबर से आईपीएल होना है। इनमें से अबु धाबी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कारण अमीरात सरकार ने अबु धाबी में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को सख्त कर दिया है। इस वजह से बीसीसीआई के भी हाथ-पांव फूल गए हैं और दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यूएई सरकार खिलाड़ियों के लिए नियमों में नरमी की बात कर रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.