scriptCSK vs KKR: कोलकाता का समीकरण बिगाड़ने आज मैदान में उतरेगी चेन्नई, ये हो सकता है प्लेइंग 11 | IPL 2020 CSK vs KKR: Chennai Super Kings And Kolkata Knight Riders Today Match Playing 11 | Patrika News

CSK vs KKR: कोलकाता का समीकरण बिगाड़ने आज मैदान में उतरेगी चेन्नई, ये हो सकता है प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2020 04:58:08 am

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के पास अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

csk_vs_kkr.jpg

IPL 2020 CSK vs KKR: Chennai Super Kings And Kolkata Knight Riders Today Match Playing 11

अबुधाबी। कोरोना महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के इस सीजन में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings Match ) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders Match ) के लिए अभी भी उम्मीदें जिंदा है।

ऐसे में अपनी साख बचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की सेना इयान मोर्गन के धुरंधरों को मात देकर कोलकाता के समीकरण को बिगाड़ने की कोशिश जरूर कर सकती है। तो कोलकाता चेन्नई को हराकर प्लेऑफ ( IPL Playoffs 2020 ) में जगह बनाने की दिशा में एक कदम आगे करीब पहुंच जाएगी। लिहाजा गुरुवार को दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

IPL 2020: धोनी ने मावी का अद्भुत कैच लपकर आईपीएल में रचा नया इतिहास, वीडियो वायरल

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के पास अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, क्योंकि कई टीमों के पास अभी भी 14 या 16 अंक बनाने के मौके हैं। ऐसे में समान अंक होने पर रन रेट की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। वहीं चेन्नई की टीम अंतिम पायदान आठवें स्थान पर है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7x46wx

कोलकाता के लिए जीत आसान नहीं

बता दें कि चेन्नई की टीम भले ही इस सीजन में अंतिम पायदान पर हो, लेकिन फिर भी कोलकाता के लिए चेन्नई से जीत पाना आसान नहीं है। पिछले मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सेना को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

दूसरी तरफ कोलकाता के लिए खुद की टीम में भी कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय है। टीम को इस सबसे महत्वपूर्ण मैच में दिनेश कार्तिक और कप्तान इयान मोर्गन से काफी उम्मीदें हैं। नितीश राणा समेत कई धुरंधर बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन अब तक उतार-चढ़ाव वाला ही रहा है।

KKR vs CSK Match Prediction: इन खिलाड़ियों का जादू चला, तो सौ फीसदी यह टीम जीतेगी आज का मैच!

गेंदबाजी की बात करें तो केकेआर के गेंदबाजों ने अभी तक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं चेन्नई की गेंदबाजी में उतार-चढ़ाव दिखा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, सुनील नारायण, लौकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: एमएस धोनी (कप्तान), फैफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सैम कुर्रन, एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स की फुल स्क्वॉड: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, नितीश राणा, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाइक, टॉम बैंटन, टिम सेफर्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वॉड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, केएम आसिफ, एन जगदीसन, आर साई किशोर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो