scriptIPL 2020: KKR के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर बोले- इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से उनकी टीम हुई काफी मजबूत | IPL 2020: KKR assistant coach Abhishek Nayar said - With the arrival of Eoin Morgan and Pat Cummins, their team became very strong | Patrika News

IPL 2020: KKR के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर बोले- इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से उनकी टीम हुई काफी मजबूत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2020 04:36:04 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ( KKR assistant coach Abhishek Nayar ) ने कहा है कि इस बार की उनकी टीम काफी मजबूत है और वे इस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार हैं।
नायर का मानना है कि इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से उनकी टीम केकेआर काफी मजबूत हो गई है।

Abhishek Nayar

IPL 2020: KKR assistant coach Abhishek Nayar said – With the arrival of Eoin Morgan and Pat Cummins, their team became very strong

नई दिल्ली। क्रिकेट का रोमांच यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की शुरूआत शनिवार (19 सितंबर) से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली है, उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ( KKR Assistant Coach Abhishek Nayar ) को बड़ा बयान सामने आया है।

अभिषेक नायर ने कहा है कि इस बार की उनकी टीम काफी मजबूत है और वे इस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार हैं। नायर का मानना है कि इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से उनकी टीम केकेआर काफी मजबूत हो गई है।

IPL 2020: David Warner की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद कर सकती है बड़े उलटफेर

नायर ने कहा कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आने से केकेआर टीम की क्वालिटी काफी मजबूत हो गई है। ये दोनों प्लेयर लीडरशिप ग्रुप में काफी अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अपने कप्तान दिनेश कार्तिक की काफी मदद कर सकते हैं। दोनों काफी अनुभवी हैं। एक ने प्लेयर कप्तान के तौर पर विश्वकप जीता है, तो दूसरा अपनी टीम का उपकप्तान है और टेस्ट का नबंर एक गेंदबाज है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7w8l6e

अभिषेक नायर ने क्या कहा..

आपको बता दें कि अभिषेक नायर ने दोनों खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि दोनों ही खिलाड़ी केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक की काफी मदद करेंगे, क्योंकि दोनों के पास काफी अनुभव है। एक प्लेयर कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप जीत चुका है, तो वहीं दूसरा खिलाड़ी अपनी टीम का उपकप्तान है और टेस्ट का नंबर एक गेंदबाज है।

IPL 2020: XI पंजाब की टीम में Chris Gale को जगह नहीं मिली, अब तक कई रिकॉर्ड बनाए

उन्होंने आगे कहा कि IPL 2020 की नीलामी के दौरान हम लोग टीम में लीडरशिप क्वालिटी ढूंढ रहे थे। ऐसे में इसको लेकर ब्रेंडन मैक्कलम और दिनेश कार्तिक काफी गंभीर थे। फिर हमने विचार किया कि मोर्गन और कमिंस के टीम में शामिल होने से हमें उनके अनुभव का काफी लाभ मिलेगा और इस सीजन हमारी टीम का काफी अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

पैट कमिंस पर KKR ने किया भारी खर्च

आपको बता दें कि IPL 2020 के नीमाली में कई ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जिसके लिए फ्रैंचाइजी ने भारी भरकम रकम खर्च कर उन्हें अपनी टीम के लिए खरीदा है। इन्हीं में से एक पैट कमिंस हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारी भरकम रकम खर्च करके खरीदा है।

IPL 2020: Rohit Sharma के नाम 4 रिकॉर्ड कर रहे इंतजार, अब तक टीम को चार बार खिताब दिलाया

KKR ने कमिंस को 15.50 करोड़ की रकम में खरीदा हैं और इसके साथ ही कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इयोन मोर्गन को KKR ने 5.25 करोड़ की रकम में खरीदा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो