नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 02:47:19 pm
Paritosh Shahi
IPL 2023 : ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। यशस्वी जायसवाल इस मैच के हीरो रहे। इस दौरान केकेआर के एक बॉलर ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद फैंस ने जमकर उनको लताड़ लगाई है।
ipl 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को आसानी से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली। लेकिन वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 98 रन बनाकर नॉट आउट रहे। यशस्वी जयसवाल ने इस पारी के दौरान मैदान के हर तरफ शॉट लगाए। अपनी विस्फोटक बैटिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। सभी दर्शक यह उम्मीद कर रहे थे कि यशस्वी आईपीएल 2023 के अपना दूसरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका। लेकिन इसी मैच के बीच केकेआर के एक युवा खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे साफ पता चल गया की उस गेंदबाज के मन में यही था कि, यशस्वी अपनी सेंचुरी पूरी न कर पाए। केकेआर के इस गेंदबाज की नियत साफ दिख रही थी कि उनके मन में क्या चल रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस प्लेयर को फैंस ने खूब लताड़ लगाई है।