नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 10:28:25 am
lokesh verma
MI vs GT : आईपीएल 2023 में आज 12 मई को मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस से पिछली हार का बदला लेने के साथ प्लेऑफ की दौड़ मजबूत बढ़त बनाने उतरेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।
MI vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज शुक्रवार को शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में 57वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा। गुजरात टाइटंस की कमान जहां स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी तो मुंबई इंडियंस की अगुवाई एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 11 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में 16 प्वाइंट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 11 में से 6 मैच 12 अंक के साथ तीसर नंबर पर है। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।