नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 10:08:11 am
Siddharth Rai
IPL 2023: KKR ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में 29 वर्षीय नीतीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी है. श्रेयस अय्यर फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना जताई जताई जा रही है।
KKR captain Indian premier league 2023: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को घोषणा की है कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में आगामी आईपीएल 2023 में बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा टीम के कप्तान होंगे। केकेआर ने अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि वे अय्यर के ठीक होने और आईपीएल 2023 में किसी चरण में भाग लेने के प्रति आशान्वित हैं। राणा ने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी20 मैचों में अपनी घरेलू क्रिकेट टीम दिल्ली का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम ने आठ जीत और चार हार दर्ज की थी।