scriptIPL 2023: Nitish Rana to captain KKR in place of injured Shreyas Iyer | IPL 2023: चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को कप्तान बनाया | Patrika News

IPL 2023: चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को कप्तान बनाया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 10:08:11 am

Submitted by:

Siddharth Rai

IPL 2023: KKR ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में 29 वर्षीय नीतीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी है. श्रेयस अय्यर फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना जताई जताई जा रही है।

kkr.png

KKR captain Indian premier league 2023: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को घोषणा की है कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में आगामी आईपीएल 2023 में बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा टीम के कप्तान होंगे। केकेआर ने अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि वे अय्यर के ठीक होने और आईपीएल 2023 में किसी चरण में भाग लेने के प्रति आशान्वित हैं। राणा ने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी20 मैचों में अपनी घरेलू क्रिकेट टीम दिल्ली का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम ने आठ जीत और चार हार दर्ज की थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.