scriptIPL 2024: कप्तानी विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात | IPL 2024: Rohit Sharma broke his silence on the captaincy controversy, said this about Hardik Pandya | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: कप्तानी विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है। रोहित शर्मा को हटाकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तानी से हटाये जाने के बाद रोहित ने कभी इसको लेकर चर्चा नहीं की, लेकिन गुरुवार को पहली बार उन्होंने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 10:42 am

Siddharth Rai

Rohit Sharma, Hardik Pandya, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है। टीम ने गुरुवार को करीबी मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हरा दिया। यह मुंबई की सात मुकाबलों में तीसरी जीत थी। इसी के साथ उनके छह अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में 7वे नंबर पर आ गई है।

इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है। रोहित शर्मा को हटाकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तानी से हटाये जाने के बाद रोहित ने कभी इसको लेकर चर्चा नहीं की, लेकिन गुरुवार को पहली बार मुंबई के पूर्व कप्तान ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को शुरुआती मैचों में लगातार मिली हार को लेकर रोहित ने कहा, ‘आईपीएल में मुंबई इंडियंस की सालों से यही कहानी रही है। हमने हमेशा धीमी शुरुआत की है और फिर चीजें बदलनी शुरू हो गईं।’

रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह तब होता है जब आपके पास टीम में नए खिलाड़ी होते हैं, यह सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि कप्तान के लिए पिछले दस साल स्थिर थे, कुछ वर्षों में कोच बदल गए, लेकिन कप्तान स्थिर रहे।’ हिटमैन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आईपीएल कैसे काम करता है और एक सफल टीम बनने के लिए क्या आवश्यक है, इसलिए इसे प्राप्त करने में समय लगता है।’

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड पर हर किसी को और कुछ ऐसा करने के लिए कहें जो वे करने के आदी नहीं हैं, उदाहरण के लिए, बहुत सारे क्रिकेटर, विदेशी खिलाड़ी, स्थानीय खिलाड़ी हैं जो टीम में आए हैं और मैं वानखेड़े स्टेडियम को जानता हूं क्योंकि मैंने वहां खेला है। मैं वहां बड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे पता है कि वहां क्या काम करता है, आपको क्या करने की जरूरत है।’

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: कप्तानी विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो