क्रिकेट

‘कछुआ चाल’ चलने के बावजूद ये बड़ा रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, धवन-वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

कोहली ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वे बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 10:42 am

Siddharth Rai

Virat Kohli, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 41वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु के लिए उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ‘कछुआ की चाल’ चलते हुए अर्धशतक लगाया। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना भी हुई।

कोहली ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 4041 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हो गए।

बतौर सलामी बल्लेबाज IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
शिखर धवन- 6362
क्रिस गेल- 5909
डेविड वॉर्नर- 4480
विराट कोहली- 4041

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धवन ने अबतक 6362 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज वॉर्नर के नाम 5909 रन दर्ज हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम दर्ज है, जिन्होंने 4480 रन बनाए हैं। विराट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली 4041 रनों के साथ इस सूची में जुड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे हो गए हैं। आईपीएल 2011 के बाद से वे लगातार 10 बार ऐसा कर चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे, यह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘कछुआ चाल’ चलने के बावजूद ये बड़ा रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, धवन-वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.