नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 11:33:52 am
Siddharth Rai
IPL मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में ज़ी मीडिया ने मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया है। ज़ी मीडिया द्वारा दायर की गई याचिका में धोनी द्वारा इस मामले में उठाई गई पूछताछ को रद्द करने की मांग की गई है। कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी को अस्वीकार कर दिया गया था।
MS Dhoni Zee Media IPL betting scam: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामलों ने सब को चौंका दिया था। इसके बाद कई खिलाड़ियों की गिरफ्तारी हुई थी और राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी उछला था। जिसके बाद साल 2014 में धोनी ने ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन के खिलाफ मानहानि का मुकदमे दायर किया था।