scriptKxiP vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद को लगे शुरुआती झटके, राजपूत की शानदार गेंदबाजी | IPL Live Score Update, Kings Xi Punjab vs Sunrisers Hyderabad,match 25 | Patrika News
क्रिकेट

KxiP vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद को लगे शुरुआती झटके, राजपूत की शानदार गेंदबाजी

हैदराबाद ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर बल्लेबाज मनीष पांडे (25) और शाकिब अल हसन (20) रन बना कर खेल रहे हैं।

Apr 26, 2018 / 08:56 pm

Siddharth Rai

IPL Live Score Update, Kings Xi Punjab vs Sunrisers Hyderabad,match 25
नई दिल्ली। आईपीएल का 25 वान मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान केन विलियमसन को अंकित राजपूत ने डक पर आउट किया। खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर बल्लेबाज मनीष पांडे (25) और शाकिब अल हसन (20) रन बना कर खेल रहे हैं।
पंजाब ने जीता टॉस
इस से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल की अंक तालिका पर नजर डाली जाए, तो पंजाब ने छह मैचों में से पांच में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं हैदराबाद को छह में से चार मैचों में जीत मिली है और वह आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है ।
किंग्स इलेवन पंजाब ने की युवराज सिंह की छुट्टी
पंजाब की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लेगी। पंजाब ने इस मैच के लिए लगातार फ्लॉप चल रहे युवराज सिंह को बाहर रखा है और मनोज तिवारी तथा क्रिस गेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। हैदराबाद ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई ।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन , मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, बासिल थम्पी, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी।

Home / Sports / Cricket News / KxiP vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद को लगे शुरुआती झटके, राजपूत की शानदार गेंदबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो