IPL Media Rights Live Update: मंनगलवार को आईपीएल के अगले 5 सालों के मीडिया राइट्स के लिए बोली लगी। जिसमें टीवी और डिजिटल राइट 48,390.52 करोड में बिक गए हैं।
नई दिल्ली
Updated: June 14, 2022 06:42:27 pm
IPL Media Rights Live Update
आईपीएल के अगले 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि आईपीएल के अगले 5 सालों के मीडिया राइट्स को चार भागों में बांटा गया था। जिसमें पैकेज A,B,C और D शामिल था। अब चारों पैकेज की बिक्री हो चुकी है। पैकेज A जिसमें टीवी राइट्स थे उसे डिज्नी स्टार (Disney Star) ने 23575 करोड में खरीदें। जबकि पैकेज B जिसमें डिजिटल अधिकार शामिल थे वह 20500 करोड में वायकॉम18 (Viacom18) ने खरीदें। वही पैकेज C जिसमें non-exclusive के 18 मैच प्रति सीजन शामिल थे इस पैकेज के मीडिया राइट्स भी Viacom18 ने खरीदें हैं। वहीं पैकेज D 1058 करोड़ में बिका है। हालांकि यह किस कंपनी ने खरीदा है अभी तक यह साफ नहीं है।
रिपोर्टों के अनुसार, पैकेज सी की प्रति गेम 33.24 करोड़ रुपये पर बोली बंद हुई, जो इसके आधार मूल्य 16 करोड़ रुपये से 100 प्रतिशत अधिक है। साथ ही यह बोली डिजिटल अधिकारों (पैकेज बी) के बेस प्राइस से अधिक है। पैकेज सी का कुल बोली 5 सीज़न में 98 मुकाबलों के लिए 3,257.52 करोड़ रुपये पहुँच चुकी है।
पैकेज सी 2,400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू रहा है। बेस प्राइस -16 करोड़ रुपये। इसके बाद बी का विजेता सी के विजेता को चुनौती दे सकता है। कुल मूल्य 46,500 करोड़ रुपये है और पैकेज डी आना बाकी है डिज़्नी पैकेज सी के साथ बेहद आक्रामक रहा है। वायकॉम को डिजिटल अधिकार प्राप्त करने के लिए एक बड़ा प्रीमियम देना होगा। बोली 18.5 करोड़ प्रति गेम से बढ़कर 24 करोड़ से कुछ अधिक हो गई है और यह अभी भी जारी है।
आईपीएल मीडिया राइट्स में पैकेज D की बात करें तो इसमें भारत के अलावा बाकी दुनिया में टीवी और डिजिटल के राइट्स शामिल हैं। इस बोली में टेक दिग्गज ZEE की पकड़ मजबूत है, इस पैकेज की कीमत बेस वैल्यू तीन करोड़ है।
पैकेज सी की बोली लगना शुरू हो गई है , जिसमे 18 नॉन एक्सक्लूसिव मुकाबले शामिल है। इसमें आईपीएल का पहला, फाइनल, 3 प्लेऑफ मुकाबले और कुछ वीकेंड के डबल मुकाबले शामिल हैं। इसका बेस प्राइस 11 करोड़ रखा गया है
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले 5 सालों के प्रसारण अधिकार को चार पैकेज में बांटा है। जिसमें पैकेज ए, पैकेज बी, पैकेज सी, और पैकेज डी शामिल है। आपको बता दें कि पैकेज A में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल है जबकि पैकेज B में भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स शामिल हैं। वहीं पैकेट C की बात करें तो इसमें non-exclusive डिजिटल राइट्स है जिसमें कुल 18 मुकाबले शामिल हैं। इसमें आईपीएल का पहला, फाइनल, 3 प्लेऑफ मुकाबले और कुछ वीकेंड के डबल मुकाबले शामिल हैं। वहीं पैकेज D की बात करें तो इसमें भारत के अलावा बाकी दुनिया में टीवी और डिजिटल के राइट्स शामिल हैं। पैकेज बी के राइट्स वायकॉम ने 20500 करोड़ में खरीदें हैं। वहीं पैकेज A किस कंपनी ने खरीदे है इसकी घोषणा होना बाकी है
सोमवार को आईपीएल के अगले 5 सालों के लिए बोली लगी। जिसमें टीवी और डिजिटल राइट 44075 करोड में बिक गए हैं। टीवी राइट्स 23575 करोड में, जबकि डिजिटल राइट्स 20500 करोड़ में बिक गए हैं। हालांकि कि किस कंपनी ने यह प्रसारण अधिकार खरीदे हैं इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पैकेज ए में टीवी राइट शामिल थे जबकि पैकेज बी में डिजिटल राइट्स शामिल है। मंगलवार को सुबह 11 बजे पैकेज सी और डी की बोली लगेगी देखते हैं कौन-सी कंपनी इसमें बाजी मार पाती है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें