मीडिया राइट्स का ऑक्शन आज सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है। आईपीएल मीडिया राइट्स के जरिए बीसीसीआई एक बार फिर मालामाल होने जा रही है। इस रेस में अमेजॉन डॉट कॉम इंक भी शामिल था। लेकिन अब अमेजन ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया है। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो सिर्फ डिजिटल राइट्स को लेकर उत्साहित हैं। जिनमें टाइम्स इंटरनेट, फन एशिया, ड्रीम 11, फैनकोड शामिल हैं, साथ ही साथ ही स्काई स्पोर्ट्स, सुपरस्पोर्ट्स ओवरसीज राइट्स खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई 2018-2022 चक्र में कमाई राशी का लगभग तीन गुना कमा सकता है, जब स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये से अधिक के मीडिया अधिकार खरीदे। स्टार इंडिया से पहले, सोनी पिक्च र्स नेटवर्क के पास एक दशक तक 8,200 करोड़ रुपये की राशि के मीडिया अधिकार थे।
आईपीएल मीडिया राइट्स से पिछली बार बीसीसीआई को 16,347.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार टेंडर का बेस ही 32 हजार करोड़ रुपये की रकम पार कर चुका है।
लीग के अस्तित्व में आने के बाद से आईपीएल मीडिया और स्ट्रीमिंग अधिकारों से बीसीसीआई का राजस्व कई गुना और बढ़ गया है। जबकि 2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार अपने हाथ में ले लिया तो यह लगभग दोगुना हो गया, बीसीसीआई को अब उम्मीद है कि 2023-27 चक्र में यह राशि तीन गुना हो जाएगी।