scriptट्रेलर-टैम्पो भिड़न्त में 4 श्रमिकों की मौत | teralor and teempo accident,four labbour death | Patrika News

ट्रेलर-टैम्पो भिड़न्त में 4 श्रमिकों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2016 12:22:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

अजमेर-ब्यावर सिक्स लेन हाइवे पर शुक्रवार सुबह मांगलियावास के निकट तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारी टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो चालक सहित चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दस से अधिक घायल हो गए।

अजमेर-ब्यावर सिक्स लेन हाइवे पर शुक्रवार सुबह मांगलियावास के निकट तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारी टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो चालक सहित चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दस से अधिक घायल हो गए। 
घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मृतक व घायलों में ब्यावर रास स्थित सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर हैं। ये लोग ट्रेन से अपने गांव जाने के लिए अजमेर आ रहे थे। मांगलियावास थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के 9 श्रमिक अपने गांव जाने के लिए रवाना हुए।
 उन्होंने ब्यावर भीमगढ़ चौराहे से अजमेर तक के लिए टैम्पो किराए पर लिया। मांगलियावास सिक्सलेन हाइवे पर डिवाइडर कूदते हुए आए ट्रेलर ने टैम्पो को चपेट में ले लिया।

यह हैं मृतक व घायल
दुर्घटना में टैम्पो चालक रास पाली हाल ब्यावर निवासी प्रकाश पुत्र हरीश, बिहार निवासी मिराज अंसारी पुत्र कमरुद्दीन, बिहार निवासी सत्यनारायण चौधरी पुत्र बाबूलाल, उत्तर प्रदेश निवासी अहमद पुत्र शब्दुल अहमद की मौत हो गई, जबकि यूपी देवरिया निवासी अशरफ पुत्र इस्लाम, झारखंड मझीआंव निवासी नासिर हुसैन पुत्र इंतजार खां, बिहार कयमूट बागी निवासी सरफराज पुत्र सादिक अंसारी, रोताश गांठा निवासी रियाजुद्दीन पुत्र गुलाम मोहम्मद व यूपी गोरखपुर कोडारी निवासी इरफान अहमद पुत्र शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
मार्ग पर लगा जाम

बेकाबू टे्रलर ने टैम्पो को टक्कर मारने के बाद हाइवे पर भीड़ जुट गई। वहीं राजमार्ग पर ब्यावर की ओर से वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मार्ग पर लगे जाम को हटवाया और मार्ग को सुचारु कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो