क्रिकेट

भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम में परेशान करते थे इशांत शर्मा

स्टार स्पोर्ट्स के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस नमक शो में भुवनेश्वर ने बताया के किस प्रकार इशांत उन्हें ड्रेसिंग रूम में परेशान करते थे।

Jun 08, 2018 / 01:09 pm

Siddharth Rai

भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम में परेशान करते थे इशांत शर्मा

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर भारतीय चौक जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस नमक शो में भुवनेश्वर ने बताया के किस प्रकार इशांत उन्हें ड्रेसिंग रूम में परेशान करते थे। भुवी ने इसके अलावा बहुत से तमाम रहस्यों से पर्दे उठाए हैं।

ईशान ने किया बहुत परेशान
भारतीय टीम में स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार जब टीम में नए आए थे वे इशांत शर्मा से बेहद परेशान थे। दरअसल भुवि जितने सीधे आपको दीखते हैं उतने हैं नहीं। इसका खुसाला भी उन्होंने इस टॉक शो के दौरान किया। उन्होंने बताया जब वे टीम में नए आए थे तो बेहद शांत थे। भुवी टीम में किसी से ज्यादा बात भी नहीं करते थे। उन्होंने बताया वे तभी बोलते थे जब कोई बहुत जरुरी बात होती थी। उसके पहले भी वे सोचते थे की ये बात बोली जाए या नहीं। इशांत ने इस बात का फायदा उठाया और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। भुवी ने बताया इशांत उनकी बहुत खिचाई करते थे। लेकिन एक दिन भुवी ने सोच लिया के वे अब और अपना मज़ाक नहीं बनाने देंगे और इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

बहन ने बदल डी भुवी की ज़िन्दगी
इतना ही नहीं भुवी ने ये भी बताया के किस तरह वे क्रिकेटर बने। बता दें भुवी मेरठ के रहने वाले हैं और मेरठ बल्ले के लिए फेमस है। लेकिन मेरठ में रहने वाला ये खिलाड़ी बल्लेबाज नहीं गेंदबाज बना और आज अपनी स्विंग से दुनिया के हर बल्लेबाज को नचा रहा है। भुवी ने बताया के मेरठ में छोटी-छोटी गेंदों की कंपनियां भी है और वो लोग टेस्टिंग के लिए भुवी को गेंद देते थे। भुवी ने बताया उनकी ज़िन्दगी उनकी बड़ी बहन के चलते बदली। उनका करियर मेरठ के भामाशाह पार्क से शुरू हुआ। एक दिन किसी ने बताया के इस पार्क में रोज क्रिकेट की प्रैक्टिस होती है। बस फिर क्या था भुवी वहां जाने की ज़िद करने लगे। उनकी बड़ी बहन उन्हें वहां ले गई और वहां से शुरू हुआ भुवी का क्रिकेटिंग करियर।

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट से मिला आराम
बता दें भारत 14 जून से अफ़ग़ानिस्तान से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच के लिए भुवि को टीम में नहीं किया गया है। इस टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया है। इस टेस्ट में टीम के कप्तान विराट कोहली भी नहीं खेल रहे हैं उनकी गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे करेंगे। रहाणे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम में परेशान करते थे इशांत शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.