डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 39 वर्षीय एंडरसन को पैर में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें आराम करना होगा। ऐसे में वह तीसरे टेस्ट मैच से चूक सकते हैं। आगे उनका व्यस्त शेड्यूल है, जिसमें भारत के विरुद्ध टेस्ट भी शामिल है। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनते समय एंडरसन के नए साथी स्टुअर्ट ब्रॉड पर विचार किया जा सकता है।
बता दें टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले एंडरसन इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने करियर के 171वें मैच में हासिल की है। इस फॉर्मेट में 39 साल के एंडरसन सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 650 विकेट लेने के आंकड़े को पार किया। इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न सबसे ऊपर हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं शेन वॉर्न ने 145 मैच में 708 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में एंडरसन की नजर अब वॉर्न को पीछे छोड़ने पर होगी।
टेस्ट के अलावा एंडरसन इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। वनडे में एंडरसन ने 4.29 की इकॉनमी रेट से 269 विकेट ले चुके हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 18 सफलताएं हासिल की है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जून से खेला जाएगा।