scriptJason roy will not get chance in england playing 11 during world cup due to fitness saus eoin morgan | World Cup 2023: जेसन रॉय को इस वजह से वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह, इयोन मोर्गन ने जताई चिंता | Patrika News

World Cup 2023: जेसन रॉय को इस वजह से वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह, इयोन मोर्गन ने जताई चिंता

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 05:45:56 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "अब सबसे बड़ी चिंता रॉय की फिटनेस का स्तर है। उन्हें आयरलैंड श्रृंखला में खेलना है क्योंकि आप इस समय चयन बैठक में किसी भी आत्मविश्वास के साथ नहीं बैठ सकते हैं और उन्हें विश्व कप के लिए चुन सकते हैं। उन्हें इससे गुजरना होगा।"

jason.png

इंग्लैंड के 2019 वनडे विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की फिटनेस का स्तर इस समय सबसे बड़ी चिंता का विषय है, खासकर तब जब वह पीठ की ऐंठन के कारण न्यूजीलैंड पर टीम की 3-1 वनडे सीरीज जीत से चूक गए थे। उनकी अनुपस्थिति में, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी संभावनाओं का भरपूर फायदा उठाया है। मलान ने श्रृंखला में पहले 54 और 96 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 127 रन बनाए और 21 पारियों में 1,000 वनडे रन पूरे किए, जिसमें उनका औसत 61.52 रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.