जसप्रीत बुमराह का ग्राफ घटा
जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर से सभी बल्लेबाजों के ऊपर खौफ बनाकर बैठे हैं। शानदार गेंदबाजी भी उन्होंने कई मौकों पर की। भारतीय टीम में भी एक सीनियर गेंदबाज की भूमिका वो इस समय निभा रहे हैं। तीनों फॉर्मेट को मिला दिया जाए तो बुमराह 300 से ऊपर विकेट ले चुके हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो बुमराह का ग्राफ विकेट लेने के मामले में घट गया है। इकोनमी बुमराह की हमेशा शानदार रही है। इस समय भी वो दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। बुमराह का ग्राफ विकेट लेने के मामले में घटने को लेकर भी जावेद ने अपनी बात रखी। जावेद ने बेबाक दो पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की।
आकिब जावेद ने दिया बहुत बड़ा बयान
जावेद ने इस बार Paktv.com से खास बातचीत की और उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हारिस रऊफ की स्पीड दुनिया में सबसे तेज रही है। हारिस में काफी आक्रामकता मुझे नजर आती है। शाहीन का ग्राफ भी ऊपर जा रहा है। मुझे लगता है कि बुमराह उतने आक्रामक गेंदबाज नहीं हैं। कोई भी फार्मेट हो तो शाहीन से कम खतरनाक गेंदबाज बुमराह लगे हैं।