scriptJasprit Bumrah to make comback in Ireland tour before ODi world cup 2023 | वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे बुमराह | Patrika News

वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे बुमराह

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 06:41:22 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

बुमराह पिछले साल सितंबर के अंत से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 से अपना नाम वापस ले लिया था। पीठ की चोट दोबारा उभरने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप से चूक गए। वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेले थे।

bumrah.png

पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह को एक्शन में वापस लाने के लिए आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को होने वाले तीन टी20 मैचों को लक्षित कर रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.