नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 03:35:08 pm
Siddharth Rai
जय शाह ने पिछले साल कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने कहा था कि इसे किसी तटस्थ देश में कराया जा सकता है। अब इस मामले में जय शाह ने नया अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप को लेकर अंतिम फैसला आईपीएल 2023 फाइनल के बाद लिया जाएगा।
Asia Cup 2023: इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और राजनेतिक मसलों के साथ सुरक्षा कारणों की वजह से भारत वहां नहीं जाना चाहता। ऐसे में पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा सकती है और किसी न्यूट्रल वेन्यू में इसका आयोजन किया जा सकता है।