script

Cricket World Cup में इंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर

Published: Jun 24, 2019 03:39:53 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

Jofra Archer इस वर्ल्ड कप में अब तक ले चुके हैं 15 विकेट
इंग्लैंड की ओर से एक WC में इयान बॉथम ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Jofra Archer England

लीड्स। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( jofra archer ) ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जोफ्रा आर्चर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (एक टूर्नामेंट) में इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने विकेटों की संख्या 15 तक पहुंचा दी है। शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आर्चर ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट निकाले।

वेस्ट इंडीज में पैदा हुए जोफ्रा आर्चर ने 5.20 की शानदार इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 52 रन खर्च करते हुए 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके।

ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, कांटे के मुकाबले में 20 रनों से हराया

इंग्लैंड की ओर से एक वर्ल्ड कप में इयान बॉथम ने लिए सर्वाधिक विकेटः

इंग्लैंड की ओर से किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑल-राउंडर इयान बॉथम के नाम दर्ज है। बॉथम ने 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 16 विकेट हासिल किए थे। आर्चर के पास बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। इस वर्ल्ड कप में आर्चर ने अभी तक छह मैच ही खेले हैं। अभी वे और भी मैच खेलेंगे और संभवतया अगले मैच में ही बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजः

विकेटगेंदबाजवर्ल्ड कप साल
16इयान बॉथम1992
15जोफ्रा आर्चर2019
14एंड्रयू फ्लिंटॉफ2007
13विक मार्कस1983
13एडिन हेमिंग्स1987
Common Bowling Injuries से बार-बार चोटिल होते हैं Fast Bowler

छह मैचों में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शनः

जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के छह मैचों में रहा ये प्रदर्शन- 3/27 (साउथ अफ्रीका), 0/79 (पाकिस्तान), 3/29 (बांग्लादेश), 3/30 (वेस्ट इंडीज), 3/52 (अफगानिस्तान) और 3/52 (श्रीलंका)।

ट्रेंडिंग वीडियो