प्रवीण कुमार –
भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की तरफ से वसीम जाफर के साथ सलामी बल्लेबाजी की थी। उस मैच में प्रवीण ने पांच गेंद पर मात्र 6 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए उस मैच में RCB 192 रनों का पीछा कर रही थी । टीम वह मैच 10 रन से हार गई थी।
जेम्स फ्रेंकिन -
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन ने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी। वे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे। फ्रैंकलिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उस मैच में अर्धशतक लगाया था। इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यह मैच 4 विकेट जीता था।
रविचंद्रन अश्विन-
आईपीएल 2022 में कई बार रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सब को चौका दिया। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब अश्विन ने इतनी ऊपर बल्लेबाजी की है। 2013 आईपीएल सीजन में अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की थी। तब उनके साथी माइक हसी थे। हालांकि अश्विन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए और इस दौरान 2 चौके लगाए।
सुनील नरेन –
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सुनील नरेन ने कई बार सलामी बल्लेबाजी की है। नरेन स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन वे शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। 2016-17 बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए पहली बार उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की थी।
जोफ्रा आर्चर –
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ राहुल त्रिपाठी के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे। हालांकि इस मैच में वे खाता भी नहीं खोल पाये और जीरो पर आउट हो गए थे। राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 58 गेंदों पर 3 सिक्स और 5 चौकों की मदद से 80 रन की नाबाद पारी खेली थी।