श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 62 गेंद पर पांच चौके की मदद से 40 और कामिंदु मेंडिस ने 44 गेंद पर चार चौके की मदद से 40 रन बनाए। इन दो दोनों के अलावा एक बार फिर वेलालागे ने निचले क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
वेलालागे ने मेंडिस के साथ सातवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
वनडे क्रिकेट में 240 का स्कोर बेहद कम है लेकिन इसी मैदान पर पिछले वनडे में श्रीलंका ने भारत को 231 रन नहीं बनाने दिये थे और मुक़ाबला टाई हो गया था। आज के स्कोर में पहले वनडे से 10 रन ज्यादा है। ऐसे में मुक़ाबला टक्कर का हो सकता है।