scriptkl rahul and shreyas iyer fitness issue may miss asia cup 2023 says media reports | टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी, रिपोर्ट में खुलासा | Patrika News

टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी, रिपोर्ट में खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 12:29:58 pm

Submitted by:

lokesh verma

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। अगले हफ्ते ही टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। इससे पहले बुरी खबर आ रही है कि चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे दो स्‍टार खिलाड़ी वापसी नहीं कर सकेंगे। इन दोनों खिलाडि़यों के वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा हुआ है।

asia-cup.jpg
टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी।
Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट को अहम माना जा रहा है। 30 अगस्‍त से एशिया कप का आगाज होगा और अगले हफ्ते ही टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। इस टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आ रही है कि चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे दो स्‍टार बल्‍लेबाज वापसी नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं इन दोनों खिलाडि़यों के वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने पर संशय बना हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.