scriptIND vs NZ Test series:टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका,इंजरी के कारण केएल राहुल पहले टेस्ट से हुए बाहर | Patrika News

IND vs NZ Test series:टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका,इंजरी के कारण केएल राहुल पहले टेस्ट से हुए बाहर

Published: Nov 23, 2021 04:32:07 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

25 नवंबर से कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से ठीक पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारत के लिए यह तगड़ा झटका है। भारत के लिए 25 नवम्बर से शुरू हो रहे टेस्ट में ओपनर कौन होगा यह देखने वाली बात होगी-

kl_rahul.jpg
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है। भारत के टेस्ट ओपनर केएल राहुल इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। चोट कितनी गंभीर है किस बात की पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
https://twitter.com/PTI_News/status/1463084629771321344?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है। भारत के टेस्ट ओपनर केएल राहुल इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। चोट कितनी गंभीर है किस बात की पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो