scriptIPL 2020: डिविलियर्स और कोहली ने IPL में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने का बनाया नया रिकॉर्ड | kohli-de villiers became first pair to 10 century partnerships ipl | Patrika News

IPL 2020: डिविलियर्स और कोहली ने IPL में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने का बनाया नया रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2020 11:04:38 am

एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 82 रनों से करारी मात दी। इस मैच में डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली….
 

ab_de_vilers-1.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 का 28वां मुकाबला शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 82 रनों से करारी मात दी। साउथ अफ्रीका के हफनमौला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने नाबाद 33 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स लगाए। इस दौरान उनका साथ दिया बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने। दोनों ने मिलकर 5 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की। डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 2 विकेट खोलकर 194 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई।

RCB vs KKR : डिविलियर्स ने की कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई, कोहली ने कही ये बड़ी बात

कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
कोलकाता के खिलाफ मैच जीतने के साथ ही विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। विराट और डिविलियर्स ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में 47 गेंदों में 100 रनों की तेज तर्रार पार्टनरशिप की। वहीं शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं। हैदराबाद की मौजूदा ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने भी 5 बार शतकीय साझेदारी की है। कोहली ने शतकीय पार्टनरशिप के मामले में खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नया कीर्तिमान अपने नाम किया।

IPL 2020: शारजाह में KKR की करारी हार, RCB ने 82 रनों से दी शिकस्त

3000 रन बनाने वाली बनीं पहली जोड़ी
कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल इतिहास में साझेदारी के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इस रिकॉर्ड से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों प्लेयर्स को क्रीज पर एक—दूसरे का साथ कितना पसंद है। कोहली और गेल ने मिलकर 2,782 रन बनाए हैं, जबकि धवन और वार्नर ने 2,357 रन बनाए हैं। कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद 28 गेंदों पर 33 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए डिविलियर्स को मैन ऑफ दे मैच के ऑवर्ड से नवाजा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो