scriptकमाई की पिच पर कोहली ने मेसी को पछाड़ा, जानें सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप टेन खिलाड़ी | Patrika News
क्रिकेट

कमाई की पिच पर कोहली ने मेसी को पछाड़ा, जानें सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप टेन खिलाड़ी

10 Photos
6 years ago
1/10
1. सूची में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर नंबर वन पर हैं। फेडरर की कमाई 372 मिलियन डॉलर आंकी गई है। बता दें कि फेडरर सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीत चुके हैं।
2/10
2. दूसरे नंबर पर अमरीका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्‍स हैं। जेम्स की कमाई 334 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
3/10
3. तीसरे नंबर जमैका के एथलीट उसेन बोल्‍ट हैं। बोल्ट की कमाई 27 मिलियन डॉलर आंकी गई है। बता दें कि बोल्ट अब खेल से संन्यास ले चुके है। हालांकि अपने करियर में बोल्ट ने लंबे समय तक लोगों को अपनी रफ्तार से चकित किया था।
4/10
4. चौथे नंबर पर फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो की कमाई 215 मिलियन डॉलर आंकी गई है। बता दें कि रोनाल्डो को फीफा ने बेस्ड फुटबॉलर का अवार्ड भी दिया है।
5/10
5. कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर गोल्फ की दुनिया का सितारा हैं। अमरीकी गोल्फर फिल मिकेलसन को पांचवां स्थान मिला है। उनकी कमाई 196 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
6/10
6. फिल मिकेलसन के ठीक बाद छठें नंबर पर गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स हैं। वुड्स की कमाई 16 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
7/10
7. सातवें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली की कमाई 145 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
8/10
8. रॉरी मैकलेरॉय को इस लिस्ट आठवें नंबर हैं। रॉरी की कमाई 136 मिलियन डॉलर आंकी गई है। बता दें कि रॉरी आयरलैंड के गोल्फर हैं।
9/10
9. कमाई की इस लिस्ट में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को नौवां स्थान मिला है। मेसी की कमाई 135 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
10/10
10. टॉप टेन में 10वें नंबर पर स्टीफन करी हैं। करी अमरीका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी है। करी की कमाई 134 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.