scriptIPL: रसेल के कमाल से कोलकाता ने पंजाब को हराया | kolkata knight riders vs kings xi punjab at kolkata | Patrika News

IPL: रसेल के कमाल से कोलकाता ने पंजाब को हराया

Published: May 05, 2016 12:55:00 am

Submitted by:

balram singh

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 रन से हरा दिया। कोलकाता के 165 रन के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

IPL 2015  kolkata knight riders beat sunrisers hy

IPL 2015 kolkata knight riders beat sunrisers hyderabad by 35 runs

आईपीएल-9 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 रन से हरा दिया। कोलकाता के 165 रन के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए।
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके। मैक्सवेल ने 42 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों के दम पर 68 रन बनाए और वह 16वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम के पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। 
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 13 रन तक गिर गए। कप्तान मुरली विजय ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन बनाए जबकि ओपनर मार्कस स्टोइनिस शून्य और मनन वोहरा शून्य पर आउट हुए। टीम के तीन बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस, मनन वोहरा और स्वप्निल सिंह शून्य पर पॅवेलियन लौटे। 
रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन, अक्षर पटेल ने सात गेंदों में एक चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 21 रन, डेविड मिलर ने 18 गेंदों में 13 रन और गुरकीरत सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच बने रसेल ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जबकि पीयूष चावला ने 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मोर्न मोर्कल ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। 
नाइटराइडर्स टीम के सह मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान तथा पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली इस मैच को देखने के लिये स्टेडियम में मौजूद रहे। 

इससे पहले रॉबिन उथप्पा (70) और कप्तान गौतम गंभीर (54) के शानदार अर्धशतकों तथा दोनों के बीच 101 रन की शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 
उथप्पा ने 49 गेंदों में छह चौके और दो छक्के उड़ाए जबकि गंभीर ने 45 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। उथप्पा और गंभीर ने मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी और 13.3 ओवर में 101 रन की शतकीय साझेदारी भी की। गंभीर ने अपना अर्धशतक 42 गेंदों में पूरा किया जबकि उथप्पा ने 38 गेंदों में पचासा पूरा किया। दोनों ने आईपीएल के इस सत्र में पांचवी बार 50 से अधिक रन की साझेदारी की। 
दिलचस्प बात यह रही कि कोलकाता के तीनों ही खिलाड़ी रन आउट हुए। गंभीर को टीम के 101 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल ने रन आउट किया जबकि उथप्पा को तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर रन आउट किया। धुरंधर आंद्रे रसेल पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। 
गंभीर 19वीं बार टी-20 मैच में रन आउट हुए। उथप्पा ने युसुफ पठान (नाबाद 19) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 36 रन जोड़े। पठान और रसेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 3.1 ओवर में 27 रन की साझेदारी हुई। पठान ने 16 गेंदों में एक छक्का उड़ाया और रसेल ने 10 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। 
पंजाब ने सात गेंदबाजों को मौका दिया लेकिन किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी। मोहित शर्मा ने चार ओवर में 39 रन दिए जबकि स्वप्निल सिंह ने तीन ओवर में 29 रन लुटाए। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 24 रन दिये। 

ट्रेंडिंग वीडियो