scriptKKR vs SRH, Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11 | Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Final: Pat Cummins won the toss chose to bat | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs SRH, Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अब्दुल समद को इस मुक़ाबले में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 07:13 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फ़ाइनल मुक़ाबला दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और 2016 के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अब्दुल समद को इस मुक़ाबले में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है। शाहबाज अहमद राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
कोलकाता नाइट राइडर्स :
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडेय, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर।

Hindi News/ Sports / Cricket News / KKR vs SRH, Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो