scriptकोलकाता टेस्ट हो सकता है डे-नाइट, बीसीसीआई ने बांग्लादेश को दिया प्रस्ताव | Kolkata test may be day-night BCCI offers to Bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

कोलकाता टेस्ट हो सकता है डे-नाइट, बीसीसीआई ने बांग्लादेश को दिया प्रस्ताव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद से सौरव गांगुली काफी सक्रिय हैं। अब उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव भेजा है।

नई दिल्लीOct 28, 2019 / 12:19 pm

Mazkoor

sourav ganguly

ढाका : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात का कराना चाहता है। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर होना है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत का पहला दिन-रात टेस्ट मैच होगा। हालांकि अभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस पर सहमति नहीं दी है। बीसीसीआई अपना प्रस्ताव बीसीबी के सामने रख दिया है। संभावना है कि बीसीबी इस पर एक-दो दिन में कोई निर्णय ले लेगा।

एक साथ तीन गेंदबाजों पर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध एक्शन के कारण लगाया प्रतिबंध

बीसीबी चेयरमैन ने दी जानकारी

बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने इस बारे में रविवार को पत्रकारों को कहा कि बीसीसीआई की तरफ से एक दिन-रात के टेस्ट मैच का प्रस्ताव मिला है, इस पर हम इस पर चर्चा कर उन्हें बता देंगे। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही उन्हें इस संबंध में आधिकारिक चिट्‌ठी मिली है। लेकिन इा पर हमने अभी तक चर्चा नहीं की है। उन्हें एक-दो दिन के भीतर अपने फैसले से अवगत करा देंगे।

कुंबले बोले, कोहली की टीम में विश्व में दबदबा बनाने की क्षमता

गांगुली चाहते हैं कि भारत में दिन-रात टेस्ट मैच हो

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे-नाइट टेस्ट मैच को भविष्य की जरूरत बताया था। शुक्रवार को उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इसके लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि भारत में पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा। अगर ऐसा होगा तो सौरव गांगुली के नेतृत्व में कोलकाता टेस्ट फिर ऐतिहासिक होगा। तब फॉलोऑन के बाद कोलकाता में गांगुली के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोका था और इस बार भारत का पहला दिन-रात टेस्ट मैच होगा।

Home / Sports / Cricket News / कोलकाता टेस्ट हो सकता है डे-नाइट, बीसीसीआई ने बांग्लादेश को दिया प्रस्ताव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो