scriptKS bharat or ishan kishan ravi Shastri said if turning pitch then I will get a better keeper | IND vs AUS: भरत-ईशान पर बोले शास्त्री, अगर टर्निग पिच हुई तो मैं बेहतर कीपर को मौका दूंगा | Patrika News

IND vs AUS: भरत-ईशान पर बोले शास्त्री, अगर टर्निग पिच हुई तो मैं बेहतर कीपर को मौका दूंगा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 05:44:43 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Border Gavaskar Trophy: कार दुर्घटना में घायल होने के कारण ऋषभ पंत अनिश्चित काल के लिए मैदान से दूर हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले दो अनकैप्ड विकेटकीपर भरत और ईशान के बीच चयन करना है।

ravi.png

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) में खेला जाएगा। इससे पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले भारत के प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह के लिए के.एस. भरत और ईशान किशन के बीच बेहतर कीपर को मौका देंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.