scriptकुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के बारे में कह डाली इतनी बड़ी बात, जानकर खुश हो जाएगा हर भारतीय! | kuldeep yadav said he can take david warners wicket anytime | Patrika News

कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के बारे में कह डाली इतनी बड़ी बात, जानकर खुश हो जाएगा हर भारतीय!

Published: Sep 21, 2017 10:48:57 am

Submitted by:

राहुल

टीम इंडिया के उभरते और चाइनामैन गेंदबाज से मशहूर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है…

kuldeep yadav can take david warners wicket anytime
नई दिल्ली: टीम इंडिया के उभरते और चाइनामैन गेंदबाज से मशहूर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलदीप यादव का मानना है कि वह डेविड वॉर्नर को किसी भी समय आउट कर सकते हैं। यादव ने अपने इस बयान के पीछे वाजिब तर्क भी दिया है। यादव के कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वार्नर उनका सामना करते हुए दबाव में रहते हैं, इसलिए उन्हें आउट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। कुलदीप ने अपना यह बयान मंगलवार (19 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर दिया है।
बता दें कि कुलदीप ने इस साल के शुरू में हिमाचल के धर्मशाला में खेले गये अपने पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान वार्नर को आउट किया था। वहीँ वर्तमान में खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरिज के पहले वनडे में भी वह वार्नर को पवेलियन भेजने में सफल रहे थे।
यादव ने कहा कि मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और मैं वार्नर को गेंदबाजी करने का पूरा लुत्फ उठाता हूं। मुझे हमेशा यह महसूस होता है कि मैं उसे आउट कर सकता हूं और फिर उसी अनुसार अपनी रणनीति तय करता हूं। मैं आगे भी उसे आउट करने की कोशिश करूंगा।
मैं उन्हें आउट करने के लिए अपनी योजना तैयार कर लेता हूं। कुलदीप ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने टेस्ट मैचों में देखा है कि स्मिथ गेंदों को जल्दी भांप लेते हैं। उन्हें सिंगल चुराने का तरीका आता है। वह लेग स्टंप वाले क्षेत्र में खेलना पसंद करते हैं और आसानी से शॉट लगाते हैं।’
वहीँ आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर कुलदीप का अलग ही मानना है। कुलदीप ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने टेस्ट मैचों में देखा है कि स्मिथ गेंदों को जल्दी भांप लेते हैं। उन्हें सिंगल चुराने का तरीका आता है। वह लेग स्टंप वाले क्षेत्र में खेलना पसंद करते हैं और आसानी से शॉट लगाते हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो