नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 02:57:16 pm
Siddharth Rai
विश्व कप सुपर लीग में दसवें स्थान पर रहने के बाद, श्रीलंका योग्यता से चूक गया और उसे इस साल जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में आयोजित क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलना पड़ा। प्रतियोगिता में, उन्होंने उपविजेता नीदरलैंड के साथ मुख्य कार्यक्रम के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी आठ मैच जीते।
महान क्रिकेटर और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि मौजूदा टीम के पास भारत में होने वाले विश्व कप अभियान में आगे तक जाने की क्षमता है, बशर्ते नई गेंद से गेंदबाज शुरुआती विकेट लें। वो टीम जिसने 1996 विश्व कप जीता, 2007 और 2011 में उपविजेता रही। अब साल 2023 में 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप-2023 अभियान की शुरुआत करेगी।