scriptKumar Sangakkara came in support of Sri Lankan team before the World Cup | वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई टीम के सपोर्ट में आए कुमार संगकारा | Patrika News

वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई टीम के सपोर्ट में आए कुमार संगकारा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 02:57:16 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

विश्व कप सुपर लीग में दसवें स्थान पर रहने के बाद, श्रीलंका योग्यता से चूक गया और उसे इस साल जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में आयोजित क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलना पड़ा। प्रतियोगिता में, उन्होंने उपविजेता नीदरलैंड के साथ मुख्य कार्यक्रम के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी आठ मैच जीते।

sanga.png

महान क्रिकेटर और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि मौजूदा टीम के पास भारत में होने वाले विश्व कप अभियान में आगे तक जाने की क्षमता है, बशर्ते नई गेंद से गेंदबाज शुरुआती विकेट लें। वो टीम जिसने 1996 विश्व कप जीता, 2007 और 2011 में उपविजेता रही। अब साल 2023 में 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप-2023 अभियान की शुरुआत करेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.