Tilak Varma: शुभमन गिल की अगुवाई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा अब काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हैरदराबाद के रहने वाले 22 क्रिकेटर, जोकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते हैं, उन्होंने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और 4 वनडे मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें अब तक भारत की ओर से टेस्ट कैप नहीं मिला है।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएसन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री एन ठाकुर और तिलक वर्मा को यूके काउंटी चैम्पियनशिप लीग में खेलने के लिए हैम्पशायर काउंटी टीम ने संपर्क किया है। हैदराबाद क्रिकेट संघ हैम्पशायर काउंटी के साथ उनके शानदार कार्यकाल की कामना करता है।
यहां यह बता दें कि तिलक वर्मा ने 18 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.16 की औसत से 1,204 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 121 रहा है। उनके नाम 5 शतक और चार अर्द्धशतक हैं।
Published on:
11 Jun 2025 06:40 pm